संस्थान के निदेशक एवं उपायुक्त श्री पी देवकुमार कार्यक्रम का उदघाटन करते हुये
केन्द्रीय विद्यालय संगठन, आंचलिक
शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, चंडीगढ़ में दिनांक
22 सितंबर -23 सितंबर 2020 को Artificial
Intelligence (AI) पर आधारित दो दिवसीय
ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन संस्थान के निदेशक एवं
उपायुक्त श्री पी देवकुमार ने किया। उन्होने इस अवसर पर Artificial
Intelligence (AI) की उपयोगिता को
दर्शाते हुये कहा कि यह वर्तमान की आवश्यकता है कि बच्चों को इस तरह की शिक्षा दी
जाये। इस कार्यक्रम में विभिन्न संभागों के 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । इस
अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक श्री एस पी सिंह, संस्थान के
सह-प्रशिक्षक श्री संजय चौहान, श्रीमती सुनीता गुसाईं,
श्रीमती रेणुका चावला, श्री ताजिंदर सिंह और
श्री सुनील सैनी उपस्थित रहे।
This post is really amazing. Thanks you for sharing this blog.
ReplyDeleteInternal auditor course