Mar 21, 2023

कला शिक्षकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पानी बचाने का सन्देश दिया

के.वि.एस. शिक्षा एवं प्रशिक्षण का आंचलिक संस्थान चंडीगढ़ में टीजीटी कला शिक्षकों का 21 दिवसीय सेवा कालीन प्रशिक्षण दिनांक 10 मार्च 23 से 30 मार्च 23 तक चल रहा है जिसमें सभी प्रतिभागी रचनात्मक कौशल, शिक्षा में नवाचार और डिजिटल लिट्रेसी को सीख रहे है | यह प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक श्री मुकेश कुमार, कोर्स सह-निदेशक श्री नवीन कुमार, कोर्स समन्वयक श्री अनुपम एस प्रकाश, संसाधक श्री कौशलेश और श्रीमती श्रंखला के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है | इस कोर्स के १३वे दिन में विश्व जल दिवस (22 मार्च) के अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें जल है तो कल है का नारा दिया गया और जल को संभलकर प्रयोग करने का संदेश दिया गया |

Feb 9, 2023

वरिष्ठ सचिवालय सहायक व सहायक अनुभाग अधिकारी हेतु “बजट व वार्षिक खाता तैयार करना” विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला 8 फरवरी से 10 फरवरी 2023


 

Three Day workshop for ASO & SSA on Preparation of Account and Budget



वार्षिक खाता व बजट तैयार करने के विषय पर सहायक अनुभाग अधिकारी और वरिष्ठ सचिवालय सहायकों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला दिनांक 8 फरवरी से 10 फरवरी के दौरान आयोजित की गई | इसमें पांच संभागो के 38 प्रतिभागियों ने भाग लिया |


 

Jan 22, 2023

ISC for Librarians

 


Librarians in ISC 2022-23

Cyber Security and Internet Safety - Dr. Puneet Mudgil, Astt Prof.



 

Work with Honesty in your organisation - Sh Mukesh Kumar, DC & Director ZIET Chandigarh


श्री मुकेश कुमार , उपायुक्त एवं निदेशक जीट चंडीगढ़ ने पुस्तकालय अध्यक्षों को आज कार्य के प्रति उत्साहित करते हुए कहा  कि अपने अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करे और संगठन के विकास में अपना योगदान दे