Sep 23, 2020

Artificial Intelligence (AI) - 02 Day Online Workshop

संस्थान के निदेशक एवं उपायुक्त श्री पी देवकुमार कार्यक्रम का उदघाटन करते हुये 

केन्द्रीय विद्यालय संगठन, आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, चंडीगढ़ में दिनांक 22 सितंबर -23 सितंबर 2020 को Artificial Intelligence (AI) पर आधारित दो दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन संस्थान के निदेशक एवं उपायुक्त  श्री पी देवकुमार ने किया। उन्होने इस अवसर पर Artificial Intelligence (AI) की उपयोगिता को दर्शाते हुये कहा कि यह वर्तमान की आवश्यकता है कि बच्चों को इस तरह की शिक्षा दी जाये। इस कार्यक्रम में विभिन्न संभागों के 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक श्री एस पी सिंहसंस्थान के सह-प्रशिक्षक श्री संजय चौहान, श्रीमती सुनीता गुसाईं, श्रीमती रेणुका चावला, श्री ताजिंदर सिंह और श्री सुनील सैनी उपस्थित रहे।   

 

Sep 21, 2020

हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत सामान्य हिन्दी परीक्षा

 

हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत आज जीट चंडीगढ़ परिसर में सभी सह-प्रशिक्षकों ने सामान्य हिन्दी की परीक्षा में भाग लिया। संस्थान के निदेशक एवं उपायुक्त श्री पी देवकुमार ने सभी सह-प्रशिक्षकों को इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनायें दी और हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला। सह- प्रशिक्षक श्री संजय चौहान, श्री एस पी सिंह, श्रीमती रेणुका चावला, श्री ताजिंदर सिंह और श्री सुनील सैनी ने इस परीक्षा में भाग लिया। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती सुनीता गुसाईं ने इस परीक्षा का संचालन किया और सभी का धन्यवाद दिया।     

Sep 14, 2020

हिन्दी पखवाडे का शुभारंभ


हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ जीट चंडीगढ़ के परिसर में दिनांक 14 सितंबर को किया गया। इस दौरान सभी सह-प्रशिक्षकों व कर्मचारियों ने कोविड -19 हेतू समस्त  निर्देशों का पालन करते हुये सामाजिक दूरी बनाए रखते हुये कार्यक्रम में हिस्सा लिया । कार्यक्रम की शुरुआत में श्रीमती सुनीता गुसाईं ,सह-प्रशिक्षक (हिन्दी ) और श्री संजय चौहान, वरिष्ठ सह-प्रशिक्षक (अँग्रेजी) ने माननीय शिक्षा मंत्री और केन्द्रीय विद्यालय संगठन की आयुक्त श्रीमती निधि पांडे के संदेश को पढ़ा । उन्होने इस अवसर पर हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला । 

Sep 2, 2020

Online Training Programmes at ZIET Chandigarh


 ZIET Chandigarh has conducted many online training programmes since July 2020 to Aug 2020.

1. Online ISC (1 Spell) of PGT Biology

2. Online ISC (1 Spell) of PGT English

3. Online ISC (I Spell) of PGT Hindi

4. Online ISC (1 Spell) of PGT Commerce 

5. Online 5 Day Workshop for Primary Teachers on CBL (Competency-Based Learning)

6. Online 2 Day Workshop for Librarians on Library Blog: An Effective Source of Information (Delhi         and Gurrgram Region)

7. Online 2 Day Workshop for Librarians on Library Blog: An Effective Source of Information                 (Chandigarh, Dehradun and Jammu Region)

8. 01 Day Workshop for Primary Teachers on Sensitization and Orientation to teaching online Class 1 Students (Chandigarh, Dehradun, Delhi, Gurugram and Jammu Region)