Dec 4, 2020

Two Days Online Workshop for PRTs/HMs on Foudational Literacy & Numeracy (Delhi & Gurugram Region) 04-05 Dec 2020

 Workshop was inaugurated by Sh S S Chauhan, Dy Commissioner, Gurugram Region and Dr. P Devakumar Director of ZIET Chd.  gives the guidance on FLN to the participants of Delhi and Gurugram region.


             Sh S.S.Chauhan, Dy Commissioner                                      Sh (Dr.) P Devakumar, Dy Commissioner & Director 






Dec 2, 2020

Workshop for PRTs/HMs on Foundational Literacy & Numeracy

Dr. P. Devakumar, Dy Commissioner & Director                 Dr. D Manjunath, Dy Commissioner 


Tow Day Online workshop for PRTs/HMs on Foundational Literacy and Numeracy was started today for Dehradun and Jammu Region's participants.  Chief Guest  Sh(Dr.) D Manjunath, Dy Commissioner Jammu Region inaugurate the programme and he explain the term Foundational Literacy and Numeracy. He give very important tips to the teachers to enhance the competency of child. Course Director Sh (Dr.) P Devakumar, Deputy Commissioner and Director ZIET Chandigarh sensitize the participants. Resource Person Mrs Seema Chaudhary, Mrs Updesh Kaur demonstrate the activities in a very well way. Coordinators of the workshop Sh Tajinder Singh (TA, Chemistry), Mrs Renuka Chawla (TA, Commerce) and Sh Sunil Saini (TA, Library) was present at this moment.

Nov 17, 2020

पी जी टी भूगोल का ऑनलाइन सेवा कालीन प्रशिक्षण (द्वितीय चरण)

 


  
          
 

पी जी टी (भूगोल) के लिए ऑनलाइन  सेवा कालीन प्रशिक्षण (द्वितीय चरण) की शुरुआत आज दिनांक 18.11.2020 को हुई। इस कार्यक्रम का उदघाटन श्रीमती पिया ठाकुर, संयुक्त आयुक्त (शैक्षणिक), के.वि.स. (मु॰) ने किया । उन्होने भूगोल विषय की महत्ता को दर्शाते हुये सभी शिक्षकों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।  इस कार्यक्रम में 15 संभागों के 35 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। श्री पी देवकुमार, उपायुक्त एवं निदेशक जीट चंडीगढ़ ने सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया ।  ऑनलाइन  सेवा कालीन प्रशिक्षण (द्वितीय चरण) के उद्देश्य पर कोर्स के निदेशक श्री ओमबीर सिंह, सहायक आयुक्त, के.वि.स.क्षेत्रीय संभाग गुरुग्राम ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन कोर्स के समन्वयक श्री संजय चौहान, सह प्रशिक्षक (अँग्रेजी) ने किया और इस अवसर पर संसाधक श्री टी पी शर्मा, सह प्रशिक्षक (भूगोल), जीट ग्वालियर, श्री शमशेर सिंह, श्रीमती सुनीता नेगी सहित जीट चंडीगढ़ के सभी सह-प्रशिक्षक उपस्थित रहे। सहकोर्स निदेशक श्री बीर सिंह, प्राचार्य, के वि जतोख ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । 

Nov 2, 2020

सेवा कालीन प्रशिक्षण (द्वितीय चरण ) शुरू


आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, चंडीगढ़ में दिनांक 02.11.2020 से पी जी टी अँग्रेजी, कॉमर्स, एवं जीव विज्ञान का ऑनलाइन सेवा कालीन प्रशिक्षण (द्वितीय चरण) शुरू हुआ । कार्यक्रम का उदघाटन संस्थान के निदेशक श्री (डा.) पी देवकुमार ने किया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री नागेंद्र गोयल (उपायुक्त, दिल्ली संभाग ), श्री मंजूनाथ (उपायुक्त, जम्मू संभाग ) ने ऑनलाइन रूप से उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया । ऑनलाइन सेवा कालीन प्रशिक्षण पी जी टी अँग्रेजी (द्वितीय चरण) के कोर्स निदेशक श्री सोमदत्त (सह आयुक्त, चंडीगढ़ संभाग), श्री इस्लाम खान (प्राचार्य ), तीनों कोर्स के समन्वयक, संसाधक और संस्थान के सभी  सह-प्रशिक्षक इस अवसर पर उपस्थित रहे । 


Oct 27, 2020

जीट चंडीगढ़ में सतर्कता जागरूकता सप्ताह (27 अक्टूबर -02 नवंबर 2020 )



 
 
                                             संस्थान के सभी कर्मचारियों द्वारा शपथ ग्रहण की गई 

Sep 23, 2020

Artificial Intelligence (AI) - 02 Day Online Workshop

संस्थान के निदेशक एवं उपायुक्त श्री पी देवकुमार कार्यक्रम का उदघाटन करते हुये 

केन्द्रीय विद्यालय संगठन, आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, चंडीगढ़ में दिनांक 22 सितंबर -23 सितंबर 2020 को Artificial Intelligence (AI) पर आधारित दो दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन संस्थान के निदेशक एवं उपायुक्त  श्री पी देवकुमार ने किया। उन्होने इस अवसर पर Artificial Intelligence (AI) की उपयोगिता को दर्शाते हुये कहा कि यह वर्तमान की आवश्यकता है कि बच्चों को इस तरह की शिक्षा दी जाये। इस कार्यक्रम में विभिन्न संभागों के 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक श्री एस पी सिंहसंस्थान के सह-प्रशिक्षक श्री संजय चौहान, श्रीमती सुनीता गुसाईं, श्रीमती रेणुका चावला, श्री ताजिंदर सिंह और श्री सुनील सैनी उपस्थित रहे।   

 

Sep 21, 2020

हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत सामान्य हिन्दी परीक्षा

 

हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत आज जीट चंडीगढ़ परिसर में सभी सह-प्रशिक्षकों ने सामान्य हिन्दी की परीक्षा में भाग लिया। संस्थान के निदेशक एवं उपायुक्त श्री पी देवकुमार ने सभी सह-प्रशिक्षकों को इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनायें दी और हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला। सह- प्रशिक्षक श्री संजय चौहान, श्री एस पी सिंह, श्रीमती रेणुका चावला, श्री ताजिंदर सिंह और श्री सुनील सैनी ने इस परीक्षा में भाग लिया। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती सुनीता गुसाईं ने इस परीक्षा का संचालन किया और सभी का धन्यवाद दिया।     

Sep 14, 2020

हिन्दी पखवाडे का शुभारंभ


हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ जीट चंडीगढ़ के परिसर में दिनांक 14 सितंबर को किया गया। इस दौरान सभी सह-प्रशिक्षकों व कर्मचारियों ने कोविड -19 हेतू समस्त  निर्देशों का पालन करते हुये सामाजिक दूरी बनाए रखते हुये कार्यक्रम में हिस्सा लिया । कार्यक्रम की शुरुआत में श्रीमती सुनीता गुसाईं ,सह-प्रशिक्षक (हिन्दी ) और श्री संजय चौहान, वरिष्ठ सह-प्रशिक्षक (अँग्रेजी) ने माननीय शिक्षा मंत्री और केन्द्रीय विद्यालय संगठन की आयुक्त श्रीमती निधि पांडे के संदेश को पढ़ा । उन्होने इस अवसर पर हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला । 

Sep 2, 2020

Online Training Programmes at ZIET Chandigarh


 ZIET Chandigarh has conducted many online training programmes since July 2020 to Aug 2020.

1. Online ISC (1 Spell) of PGT Biology

2. Online ISC (1 Spell) of PGT English

3. Online ISC (I Spell) of PGT Hindi

4. Online ISC (1 Spell) of PGT Commerce 

5. Online 5 Day Workshop for Primary Teachers on CBL (Competency-Based Learning)

6. Online 2 Day Workshop for Librarians on Library Blog: An Effective Source of Information (Delhi         and Gurrgram Region)

7. Online 2 Day Workshop for Librarians on Library Blog: An Effective Source of Information                 (Chandigarh, Dehradun and Jammu Region)

8. 01 Day Workshop for Primary Teachers on Sensitization and Orientation to teaching online Class 1 Students (Chandigarh, Dehradun, Delhi, Gurugram and Jammu Region)