Oct 22, 2019

आज आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चंडीगढ़ में टी जी टी संस्कृत के 5 दिवसीय कार्यशाला में चंडीगढ़ और गुरुग्राम के प्रतिभागियों द्वारा  आदर्श पाठ, संसाधक श्री नेतराम द्वारा  कथा शिक्षण ,पद्द शिक्षण , संसाधक श्री केशव द्वारा  अभिवयक्ति कौशल और नवी की पुस्तक शेमूषी प्रथम भाग पर चर्चा की गई । कार्यक्रम की समन्वयक श्रीमती सुनीता गुसाईं द्वारा सभी प्रतिभागियों को कार्य  ( assignment ) सौंपा गया                ।
संस्थान के निदेशक श्री रनवीर सिंह ने सभी प्रतिभागियों से कार्यशाला में दिये गए कार्य को सही समय पर पूरा करने के निर्देश दिये  

No comments:

Post a Comment