पुस्तकालय अध्यक्षों हेतु 21 दिवसीय सेवकालीन प्रशिक्षण की शुरुआत दिनांक 01 फरवरी 2019 को आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चंडीगढ़ मे हुई | इस प्रशिक्षण शिविर मे 6 संभागों के 40 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है |
उदघाटन भाषण मे संस्थान की निदेशक श्रीमती पिया ठाकुर ने कहा कि बच्चों की बदलती आवशयकता कू ध्यान मे रखकर ही पुस्तकालयों को अपडेट होना होगा
उदघाटन भाषण मे संस्थान की निदेशक श्रीमती पिया ठाकुर ने कहा कि बच्चों की बदलती आवशयकता कू ध्यान मे रखकर ही पुस्तकालयों को अपडेट होना होगा
इस अवसर पर पुस्तकालय
अध्यक्ष सुनील सैनी, सहायक प्रशिक्षक संजीव कुमार, एम मलेशवरी, सुनीता गुसाई, एस पी सिंह, रेणुका चावला, व संसाधक के एन तिवारी उपस्थित थे |
No comments:
Post a Comment