Mar 1, 2020

पुस्तकालय अध्यक्षों हेतु 11 फरवरी से 02 मार्च 2020 तक 21 दिवसीय सेवा कालीन प्रशिक्षण शिविर



पुस्तकालय अध्यक्षों हेतु 11 फरवरी से 02 मार्च 2020 तक चलने वाले 21 दिवसीय सेवा कालीन प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन संस्थान के निदेशक व उपायुक्त श्री रनवीर सिंह जी ने किया।
अपने उदघाटन भाषण में संस्थान के निदेशक व उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में पुस्तकालयों को ई-लर्निंग हब के रूप में विकसित करना चाहिए। और बदलते परिवेश में बच्चों की बदलती आवश्यकता को ध्यान में रखकर कर ही पुस्तकालयों को तैयार करना होगा।
इस प्रशिक्षण शिविर मे 18 संभागों के 48 प्रतिभागी भाग ले रहे है इस 18 संभागों मे चंडीगढ़ , दिल्ली, देहारादून, जम्मू, गुरुग्राम व गुवाहाटी शामिल है। इस अवसर पर कार्यक्रम के सह कोर्स निदेशक व आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के पुस्तकालय अध्यक्ष सुनील सैनी, संसाधक  नीलम सिवाच, आदेश कुमार संस्थान के सह-प्रशिक्षक संजय चौहान, एम राजेश्वरी, एस पी सिंह, सुनीता गुसाईं, संजीव कुमार, सहित सभी प्रतिभागी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment