पी जी टी वाणिज्य हेतू सेवा
कालीन प्रशिक्षण का प्रथम चरण दिनांक 06 जून 2109 को आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
चंडीगढ़ मे शुरू हुआ। संस्थान की निदेशक व उपायुक्त श्रीमती पिया ठाकुर ने अपने उदघाटन
भाषण मे कहा कि अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता
है और शिक्षकों को चाहिए कि वे अपने विषय की विषयवस्तु को सामान्य जीवन से जोड़ कर बच्चों को सिखाने
की कोशिश करें उन्होने कहा कि हर विषय मे Interlink approach बनाने से बच्चों मे विषय की समझ बढ़ेगी ।
सह कोर्स निदेशक श्री इस्लाम
खान ने बताया कि के वि स. मे प्रशिक्षण कार्यक्रम को 40 वर्ष पूरे हो गए है । और इस
पूरे सेवा कालीन प्रशिक्षण मे सभी प्रतिभागियों की आवश्यकतानुसार ही कार्यक्रम तय किए
गए है । संसाधक श्री हरीश भारद्वाज ने सभी प्रतिभागियों की आवश्यकताओं व जरूरी टॉपिक को संकलित किया ताकि कार्यक्रम में उनको शामिल किया जा सके। कार्यक्रम की समन्वयक व संसाधक श्रीमती रेनूका चावला ने बताया कि इस कोर्स
मे 8 संभागों के 39 प्रतिभागी भाग ले रहें है। प्रतिभाग करने वाले संभाग चंडीगढ़, देहरादून, दिल्ली,जम्मू, गुरुग्राम, आगरा, भोपाल
व जयपुर है । इस अवसर पर संस्थान के सह प्रशिक्षक सुश्री एम राजेश्वरी, श्री संजय चौहान, श्री एस पी सिंह, श्री सुनील सैनी सहित सभी प्रतिभागी उपस्थित थे।
Nicely going on
ReplyDelete