Dec 19, 2019

Orientation Programme of Course Director, Asso Course Director and Resource Person


Orientation Programme of Course Director, Asso Course Director and Resource Person was conducted from 17 to 19 December 2019 at ZIET Chandigarh. 41 participant attended this programme in which DC-01, Principal- 10, Administrative Officer- 06, Finance Officer-02,Section Officer-04, Ass Section Officer- 15, SSA--02 . These officials will conduct Induction programme of Newly recruited Non-Teaching Staff at 11 different region (Agra, Delhi, Ahmdabad, Gurugram, Bhopal, Bhubneswar, Ernakulam,Guwahati, Jammu, Mumbai and Raipur) form 23 Dec 19 to 01 Jan 2020. Course Director- Sh Ranvir Singh, Dy Commissioner and Director ZIET Chd, Resource Person-1- Sh Puspender, AO Gurugram Region 2- Sh- Ashok Bisht SSA, RO Chandigarh Region, Coordinator- Ms Sunita and Sh Sunil Saini.

Dec 17, 2019

उपायुक्त गुवाहाटी का जीट चंडीगढ़ का दौरा

उपायुक्त एवं निदेशक श्री रनवीर सिंह (बाएँ ), उपायुक्त गुवाहाटी श्री वरुण मित्रा 
 श्री वरुण मित्रा जी, उपायुक्त गुवाहाटी का आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चंडीगढ़ मे तीन दिवसीय (17-19 दिसंबर 2019) प्रवास रहा । इस दौरान श्री वरुण मित्रा जी ने सभी प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव साझा किए । 

गैरशैक्षणिक कर्मचारियों के प्रवेषण कार्यक्रम के कोर्स निदेशक, सह कोर्स निदेशक एवं संसाधकों हेतु तीन दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम





गैरशैक्षणिक कर्मचारियों के प्रवेषण कार्यक्रम के कोर्स निदेशक, सह कोर्स निदेशक एवं संसाधकों
हेतु तीन दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम की शुरुआत आज 17 दिसंबर 2019 को हुई । इस दौरान 11 संभागों के 42 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । इस कार्यक्रम में सभी कोर्स निदेशक, सह कोर्स
निदेशक एवं संसाधकों ने 23 दिसंबर 2019 से 01 जनवरी 2020 तक चलने वाले 10 दिवसीय प्रवेषण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जिसमें निम्न लिखित विषयों को रखा गया । 

1. Objectives of Training Programme
2. Mission & Vision of KVS
3. Organizational set-up of KVS
4. Staff Fixation/Postings/Transfers
5. VMC Meeting
6. Implementation of ICT in office
7. Confirmation and promotion of staff
8. Grant of Sr. Scale/MACP
9. Disciplinary Proceedings/Court Cases
10. Grievance settlement
11. Implementation of Rajbhasha
12. Record updating & management
13. Land transfer etc.
14. Annual repair and maintenance/construction work
15. Norms of expenditure of school fund/VVN
16. Maintenance of Cash Book and Ledger
17. Preparation of Budget and Annual Account of School Fund/VVN
18. Pay fixation of staff
19. TA/LTC/ other personal claims
20. Leave Rules
21. Advance settlements
22. Purchase procedure
23. Maintenance of stock Register and condemnation of Articles
24. Maintenance of students' records
25. Collection of fee and fines
26. Bank transactions
27. Settlement of Audit Paras
28. Supervision of official Correspondence
29. Pension and Provident Fund matters
30. Uploading of salary on UBI portal
31. TDS/Income Tax etc
32. Depreciation concept & calculation
33. RTI Act 2005
34. राजभाषा हिन्दी

Dec 3, 2019

Workshop for Librarians on Innovative and Best Practices

Three Days workshop for Librarian on Innovative and Best Practices in School Library & Dealing with Difficult Areas in
ClassXI for PGT Geography was started on 03 Dec 2019 at ZIET Chandigarh

Nov 29, 2019

Activities on Constitutional Day

70th Constitution Day 26 Nov 19 was celebrated with zeal and enthusiasm at ZIET Chandigarh campus. Different programme was conducted like Oath ceremony, Play, Poem recitation and lecture by Prof. Devender Kumar, Law Deppt. Punjab University.
Oath by Sh Ranvir singh, Director
Oath Ceremony
Prof Devender, Law Deptt, PU

Director's Speech

Distinguish  Guest

Kavita Path by Participants



  

Nov 23, 2019

Beauty of ZIET

Beauty of ZIET Chandigarh is rejuvenating day by day.


Front View
Admn Block


  
Hostel
Kitcen Garden
                             
                                                                     Kitchen Garden
Corridor View

Nov 22, 2019

Plantation in ZIET Chandigarh

Librarian Group present plants of different variety to Dy Commissioner and Director ZIET

पुस्तकालय अध्यक्षों के समूह ने कार्यशाला के दौरान आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, चंडीगढ़ की खूबसूरती को और अधिक बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के फूलों के  पौधों को उपायुक्त महोदय को प्रदान किए। उपायुक्त एवं निदेशक महोदय श्री रनवीर सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त किया और पर्यावरण को इसी तरह संरक्षित रखने का संदेश दिया । यह कार्यशाला 13-15 नवंबर 2019 को "मुक्त शैक्षणिक संसाधन" विषय पर आयोजित की गई ।  

03 Day Workshop on Open Educational Resources for Librarian


03 Day Workshop on Open Educational Resources for Librarian was conducted from 13 Nov to 15 Nov 2019 at ZIET Chandigarh. 37 participants of Five region were took part in this programme.
Topic Covered-
1. DIKSHA
2. NDL
3. OLAB
4. SWAYAM
5. OER AND ITS LEARNING OUTCOMES
6. USEFUL E- RESOURCES FOR SCHOOL LIBRARY
7. E-PATHSHALA

Oct 31, 2019

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान WALKATHON


सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आज केविएस आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, चंडीगढ़ के सभी कर्मचारियो ने Walkathon में हिस्सा लिया । इस दौरान कर्मचारियों ने सड़कों पर निकल कर लोगों को भ्रष्टाचार मिटाने के प्रति सचेत किया और संदेश दिया कि समाज और तंत्र से ईमानदारी के रास्ते पर चल कर भ्रष्टाचार को मिटाया जा सकता है । 


Oct 30, 2019

जीट चंडीगढ़ में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान शपथ ,स्लोगन लेखन और कार्यशाला कार्यक्रम

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 28 अक्तूबर 19 से 02 नवंबर 19  के अंतर्गत स्लोगन लेखन 
जीट चंडीगढ़ के कर्मचारी सतर्कता जागरूकता सप्ताह मे शपथ लेते हुए 


सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत संस्थान के कर्मचारियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना, कार्य, कार्यों के प्रति जबाबदेही, कार्यों मे पारदर्शिता इत्यादि विषय पर चर्चा की गयी । इसमें संस्थान के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया । 

Oct 29, 2019

Workshop on Multiple Level Instructional Approach

5 Day Workshop for PGT Biology on Multiple Level Instructional Approach was conducted during 21-25 Oct19 at ZIET Chd. Director of this Workshop Sh Ranvir Singh suggest different teaching methodology to the participants. Programme coordinator Sh S P Singh covered different aspect of teaching during this workshop. 

Vigilance Awareness Week 28-Oc19 to 02 Nov 2019



KVS Zonal Institute of Education and Training Chandigarh is celebrating Vigilance Awareness Week 28 Oct 19 to 02 Nov 19. There will be many programme during this week.
1. E- Pledge
2. Slogan Writing Compition
3. Workshop on Vigilance 
4. Walkathon 
5. Display hording and Banner
6. Handout distribution at local places
                              


Oct 22, 2019

आज आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चंडीगढ़ में टी जी टी संस्कृत के 5 दिवसीय कार्यशाला में चंडीगढ़ और गुरुग्राम के प्रतिभागियों द्वारा  आदर्श पाठ, संसाधक श्री नेतराम द्वारा  कथा शिक्षण ,पद्द शिक्षण , संसाधक श्री केशव द्वारा  अभिवयक्ति कौशल और नवी की पुस्तक शेमूषी प्रथम भाग पर चर्चा की गई । कार्यक्रम की समन्वयक श्रीमती सुनीता गुसाईं द्वारा सभी प्रतिभागियों को कार्य  ( assignment ) सौंपा गया                ।
संस्थान के निदेशक श्री रनवीर सिंह ने सभी प्रतिभागियों से कार्यशाला में दिये गए कार्य को सही समय पर पूरा करने के निर्देश दिये  

Oct 21, 2019

पी जी टी जीव विज्ञान व टी जी टी संस्कृत हेतु 5 दिवसीय (21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर ) कार्यशाला

आज केविएस आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, चंडीगढ़  परिसर में पी जी टी जीव विज्ञान के लिए  Multiple Level Instructional Approach पर आधारित और टी जी टी संस्कृत के लिए सामग्री संवर्धन (Content Enrichment) पर आधारित  5 दिवसीय (21 अक्टूबर  से 25 अक्टूबर ) कार्यशाला का आयोजन शुरू हुआ ।
कार्यशाला के निदेशक एवं  उपायुक्त श्री रनवीर सिंह ने अपने उदघाटन भाषण में 7 Habit of Highly effective People पर चर्चा करते हुए कहा कि हम सभी को अपने व्यक्तित्व में दिन प्रतिदिन विकास करना चाहिए और अच्छी आदतों का विकास करना होगा ।
निदेशक महोदय ने Class Room transaction और शिक्षण अधिगम
पर  सभी शिक्षकों को महत्वपूर्ण टिप्स दिये।

 इस मौके पर कार्यशाला समन्वयक  श्री एस  पी सिंह, श्रीमती सुनीता गुसाईं  संसाधक श्री केशव, श्री नेत राम  और जीट के सह प्रशिक्षक , सुश्री एम राजेश्वरी, श्री संजय चौहान, श्रीमती रेनूका चावला , श्री सुनील सैनी  सहित पाँच संभागों ( चंडीगढ़, देहारादून, दिल्ली, गुरुग्राम व जम्मू, ) के सभी प्रतिभागी उपस्थित थे । 

Oct 1, 2019

हिंदी माह सितम्बर २०१९ का समापन समारोह



हिंदी माह सितम्बर २०१९ का समापन समारोह दिनांक 30 सितम्बर 19 को आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चंडीगढ़ में किया गया|  इस अवसर पर संस्थान के निदेशक श्री रनवीर सिंह जी ने हिंदी में कार्य करने के लिए सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया और विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार भी प्रदान किये गए. | इस दौरान श्रीमती सुनीता गुसाईं, सहायक प्रशिक्षक हिंदी ने राजभाषा अधिनियम के बारें में जानकारी प्रदान की |  


Sep 3, 2019

प्राथमिक शिक्षकों व टी जी टी अँग्रेजी हेतु कार्यशाला का शुभारंभ


05 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जीत चंडीगढ़ में दिनांक 02 सितंबर 2019 से शुरू हुआ। यहाँ पर दो कार्यशालयों का आयोजन किया जा रहा है। ICT Skill पर आधारित कार्यशाला प्राथमिक शिक्षकों के लिए है और वही Simplification of Difficult Areas in English  पर आधारित कार्यशाला टी जी टी अँग्रेजी के लिए आयोजित की जा रही है । इस कार्यशाला में पाँच संभागों (देहारादून, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू व गुरुग्राम ) के प्रतिनिधि भाग ले रहे है ।  

How Can Teachers and Students use Blog

Aug 29, 2019

जीट चंडीगढ़ के कर्मचारियों ने फिट इंडिया कार्यक्रम के दिन खुद को फिट रखने का प्रण लिया

 


 जीट चंडीगढ़ में  आज दिनांक 29 अगस्त 2019 को भारत सरकार द्वारा चलाये गए कार्यक्रम फिट इंडिया मूवमेंट के तहत सभी कर्मचारियों ने भागीदारी निभाई । इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन को सुना गया और सभी कर्मचारियों ने  अपने आप को फिट (स्वास्थ्य ) रखने का प्रण लिया ।


Aug 26, 2019

One Day Workshop on PISA for TGT Maths and Science


One day workshop on PISA for TGT Maths & Science of Chandigarh Station was conducted at ZIET Chd. Sh Ranveer Singh Dy Commissioner and Director suggested different teaching methodology to improve teaching in classroom. He emphasis on 2+2 theory, Inquiry Method, Preview Method, Desired Method.

  Director sir Motivated  the teachers to achieve goal in PISA test which is going to be held in 2021.  Participants of KV which are located in Chandigarh  take part in this workshop. they will prepare sample questions during this workshop.