Jan 21, 2020

Workshop for PGT Maths and TGT Science




दिनांक 21 जनवरी से 23 जनवरी 2020 तक जीट चंडीगढ़ परिसर में पी जी टी गणित एवं टी जी टी विज्ञान हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है ।  टी जी टी विज्ञान के लिए- Activity Based Transnational Approach और पी जी टी गणित  के लिए - Revision and Preparation विषय रखा गया । इन कार्यशाला में पांचों संभागों के लगभग 75 प्रतिभगी हिस्सा ले रहे है । उदघाटन अवसर पर संस्थान के निदेशक श्री रनवीर सिंह ने Teaching Methodology , Method of Revision & Preparation, Scientific Temperament पर सभी प्रतिभागियों को नए- नए सुझाव दिये। उन्होने अति प्रभावशाली लोगो की 7 मुख्य बातों पर विस्तृत चर्चा भी की और सभी प्रतिभागियों को लगातार अपडेट रहने के लिए पुस्तकालयों का उचित प्रयोग करना व पढ़ने पर ज़ोर दिया । इस अवसर पर कार्यशाला के समन्वयक  सुश्री एम राजेश्वरी व श्री एस पी सिंह संसाधक श्री राजीव रंजन , हरिंदर कौर सहित संस्थान के सभी सह प्रशिक्षक उपस्थित थे ।