Menus
▼
Open Educational Resources (OER)
▼
IMPORTANT DOWNLOADS
▼
Mar 21, 2023
कला शिक्षकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पानी बचाने का सन्देश दिया
के.वि.एस. शिक्षा एवं प्रशिक्षण का आंचलिक संस्थान चंडीगढ़ में टीजीटी कला शिक्षकों का 21 दिवसीय सेवा कालीन प्रशिक्षण दिनांक 10 मार्च 23 से 30 मार्च 23 तक चल रहा है जिसमें सभी प्रतिभागी रचनात्मक कौशल, शिक्षा में नवाचार और डिजिटल लिट्रेसी को सीख रहे है | यह प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक श्री मुकेश कुमार, कोर्स सह-निदेशक श्री नवीन कुमार, कोर्स समन्वयक श्री अनुपम एस प्रकाश, संसाधक श्री कौशलेश और श्रीमती श्रंखला के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है |
इस कोर्स के १३वे दिन में विश्व जल दिवस (22 मार्च) के अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें जल है तो कल है का नारा दिया गया और जल को संभलकर प्रयोग करने का संदेश दिया गया |