Menus

Open Educational Resources (OER)

IMPORTANT DOWNLOADS

Nov 17, 2020

पी जी टी भूगोल का ऑनलाइन सेवा कालीन प्रशिक्षण (द्वितीय चरण)

 


  
          
 

पी जी टी (भूगोल) के लिए ऑनलाइन  सेवा कालीन प्रशिक्षण (द्वितीय चरण) की शुरुआत आज दिनांक 18.11.2020 को हुई। इस कार्यक्रम का उदघाटन श्रीमती पिया ठाकुर, संयुक्त आयुक्त (शैक्षणिक), के.वि.स. (मु॰) ने किया । उन्होने भूगोल विषय की महत्ता को दर्शाते हुये सभी शिक्षकों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।  इस कार्यक्रम में 15 संभागों के 35 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। श्री पी देवकुमार, उपायुक्त एवं निदेशक जीट चंडीगढ़ ने सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया ।  ऑनलाइन  सेवा कालीन प्रशिक्षण (द्वितीय चरण) के उद्देश्य पर कोर्स के निदेशक श्री ओमबीर सिंह, सहायक आयुक्त, के.वि.स.क्षेत्रीय संभाग गुरुग्राम ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन कोर्स के समन्वयक श्री संजय चौहान, सह प्रशिक्षक (अँग्रेजी) ने किया और इस अवसर पर संसाधक श्री टी पी शर्मा, सह प्रशिक्षक (भूगोल), जीट ग्वालियर, श्री शमशेर सिंह, श्रीमती सुनीता नेगी सहित जीट चंडीगढ़ के सभी सह-प्रशिक्षक उपस्थित रहे। सहकोर्स निदेशक श्री बीर सिंह, प्राचार्य, के वि जतोख ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । 

Nov 2, 2020

सेवा कालीन प्रशिक्षण (द्वितीय चरण ) शुरू


आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, चंडीगढ़ में दिनांक 02.11.2020 से पी जी टी अँग्रेजी, कॉमर्स, एवं जीव विज्ञान का ऑनलाइन सेवा कालीन प्रशिक्षण (द्वितीय चरण) शुरू हुआ । कार्यक्रम का उदघाटन संस्थान के निदेशक श्री (डा.) पी देवकुमार ने किया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री नागेंद्र गोयल (उपायुक्त, दिल्ली संभाग ), श्री मंजूनाथ (उपायुक्त, जम्मू संभाग ) ने ऑनलाइन रूप से उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया । ऑनलाइन सेवा कालीन प्रशिक्षण पी जी टी अँग्रेजी (द्वितीय चरण) के कोर्स निदेशक श्री सोमदत्त (सह आयुक्त, चंडीगढ़ संभाग), श्री इस्लाम खान (प्राचार्य ), तीनों कोर्स के समन्वयक, संसाधक और संस्थान के सभी  सह-प्रशिक्षक इस अवसर पर उपस्थित रहे ।