Menus

Open Educational Resources (OER)

IMPORTANT DOWNLOADS

Jun 27, 2019

DSpace : Design and Development of Institutional Repository


KVS ZIET faculty participate in dSpace : Design and Development of Istitutional Repository programme at NISCAIR New Delhi form 24-28 Jun 2019.  12 participants of different departments take part in this programme. Learning out come of this programme are-
1. Collection of Deigital Content
2. Instalaltion of DSpace Software
3. Collection Developmet
4. Customization of DSpace Software
5. Database backup and restore
This programme was very fruitful for digitization

For exteded learnig about DSpace

.

Jun 21, 2019

पुस्तक चयन




जीट चंडीगढ़ की पुस्तकालय समिति के सदस्य आज दिनांक 20.06.2019 को पुस्तक चयन के निकले और पुस्तकालय को समर्द्ध बनाने के लिए अच्छी अच्छी पुस्तकों का चयन किया।

Jun 5, 2019

पी जी टी वाणिज्य हेतू सेवा कालीन प्रशिक्षण का प्रथम चरण आज से शुरू


पी जी टी वाणिज्य हेतू सेवा कालीन प्रशिक्षण का प्रथम चरण दिनांक 06 जून 2109 को आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चंडीगढ़ मे शुरू हुआ। संस्थान की निदेशक व उपायुक्त श्रीमती पिया ठाकुर ने अपने उदघाटन भाषण मे कहा कि अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और शिक्षकों को चाहिए कि वे अपने विषय की  विषयवस्तु को सामान्य जीवन से जोड़ कर बच्चों को सिखाने की कोशिश करें उन्होने कहा कि हर विषय मे Interlink  approach बनाने से बच्चों मे विषय की समझ बढ़ेगी ।
सह कोर्स निदेशक श्री इस्लाम खान ने बताया कि के वि स. मे प्रशिक्षण कार्यक्रम को 40 वर्ष पूरे हो गए है । और इस पूरे सेवा कालीन प्रशिक्षण मे सभी प्रतिभागियों की आवश्यकतानुसार ही कार्यक्रम तय किए गए है । संसाधक श्री हरीश भारद्वाज ने सभी प्रतिभागियों की आवश्यकताओं व जरूरी टॉपिक को संकलित किया ताकि कार्यक्रम में उनको शामिल किया जा सके। कार्यक्रम की समन्वयक व संसाधक श्रीमती रेनूका चावला ने बताया कि इस कोर्स मे 8 संभागों के 39 प्रतिभागी भाग ले रहें है। प्रतिभाग करने वाले संभाग चंडीगढ़, देहरादून, दिल्ली,जम्मू, गुरुग्राम, आगरा, भोपाल व जयपुर है ।  इस अवसर पर संस्थान के सह प्रशिक्षक सुश्री एम राजेश्वरी,  श्री संजय चौहान, श्री एस पी सिंह, श्री सुनील सैनी सहित सभी प्रतिभागी उपस्थित थे।